उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित, दिये प्रशस्ति पत्र

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस पूरे जिले में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान होशंगाबाद में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होaने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में राष्ट्रीय एकता दौड़ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने श्रेष्ठ कार्य करने के लिये एसडीएम होशंगाबाद श्री मनोज उपाध्याय, एसडीएम पिपरिया श्री मदन रघुवंशी, तहसीलदार होशंगाबाद श्री राजेश बोराशी, तहसीलदार बाबई श्रीमती शिवानी पांडे तथा नायब तहसीलदार इटारसी श्रीमती ऋतु भार्गव को सम्मानित किया।
विभागीय उत्कृष्ट कार्यो के लिये जिला विपणन अधिकारी प्रशांत वामनकर, कमांडेन्ट होमगार्ड आर.के.एस.चौहान, डी.आई.ओं. मनीष गुणवान, जिला प्रबंधक लोक सेवा आनंद झेरवार, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंश संदीप चौरसिया को भी सम्मानित किया गया। विभागीय कार्यों के लिये डॉ. प्रियंक मिश्रा, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. अतहर असलम को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत मछली पालन के लिये कृषक अनिल सक्सेना को 25 हजार रूपये तथा जैविक कृषि के लिये श्री नीलेश शर्मा को 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। शासकीय कार्यक्रमों में उदघोषक के रूप में श्रेष्ठ कार्य करने पर श्री सुनील वाजपेयी लेखापाल जनपद पंचायत होशंगाबाद को भी सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!