उत्साह से मना रासेयो दिवस

उत्साह से मना रासेयो दिवस

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. केएस उप्पल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं की प्रस्तुतियों को देखकर मैं कह सकता हूं कि निश्चित रूप से एनएसएस के माध्यम से इन्होंने अपने व्यक्तित्व को निखारा है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. जीसी दुबे ने कहा कि एनएसएस के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद का यह उत्तिष्ठत, जागृत, वरान्निबोधत-उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, यह कथन सभी छात्रों को स्मरण रखना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। शुभारंभ प्रियंका तोमर, सलोनी साहू एवं आयुषी रैकवार द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचपी दीक्षित ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में जूली राजपूत, अर्जुन यादव, पंकज कोरी, मोहित शर्मा एवं शुभम शर्मा ने एनएसएस की नियमित गतिविधियों एवं सात दिनी विशेष शिविर के अनुभव सुनाए। एनएसएस दिवस पर छात्रा वंदना बरखने एवं ग्लोरी निधि पन्ना ने एकल गायन एवं सौरभ कोरी, रेशम खान एवं प्रियंका तोमर ने एनएसएस गीत, ग्लोरी निधि पन्ना, प्रिया बरखने, वंदना बरखने एवं रेषम खान ने एकल नृत्य, सौरभ कोरी, प्रिया बरखने, वंदना बरखने, ग्लोरी निधि पन्ना एवं रेशम खान ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन प्रियंका तोमर एवं सौरभ कोरी ने, आभार छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मी ठाकुर ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!