उद्यमिता जागरुकता के तहत मिलेगा प्रशिक्षण

इटारसी। एमएसएमई टेस्टिंग स्टेशन भोपाल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 10 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सूरजगंज स्थित सेन्टर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी के सहयोग से किया जायेगा।
इस प्रशिक्षण में 18 से 35 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की शैक्षिणिक योग्यता कम से कम 8 वी पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण उपरांत भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के विषय ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट, उद्यमिता, उत्पाद सलेक्श, व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल, राज्य एवं केन्द्र शासन की योजनाएं, टंक्सेशन जीएसटी आदि विषय रहेंगे। कार्यक्रम एससी-एसटी हेतु निशुल्क रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!