होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले योद्धाओं का सम्मान भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव समिति राजा मोहल्ला द्वारा किया जा रहा है।
गुरूवार को समिति अध्यक्ष सौरभ तिवारी, राजकुमार तिवारी, चंद्रशेखर दुबे, अजय शर्मा ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया एवं उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह का सम्मान प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। समिति ने स्टाफ कर्मचारियों के कार्यों की भी सराहना की है।