इटारसी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने आज शाम इटारसी आकर यहां पुलिस थाने में एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई विक्रम रजक सहित अन्य अफसरों की बैठक लेकर 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा कर आयोजन स्थल देखा।
एडिशनल एसपी ने स्थानीय अफसरों को कार्यक्रम के लिए नियम-कायदे बताए और एसडीएम सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक करके व्यवस्था संबंधी चर्चा की। एएसपी ने पुलिस अफसरों के साथ बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस दल ने आयोजन स्थल गांधी स्टेडियम के अलावा नयायार्ड क्षेत्र में जाकर भी निरीक्षण किया।