इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) ने न्यू पेंशन स्कीम, डीए फ्रीज और निजीकरण के खिलाफ आज सिक लाइन नयायार्ड (New Yard) में सभा का आयोजन किया। संगठन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर पूरे जबलपुर जोन में युवा जोड़ो जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
आज गेट मीटिंग (Gate meeting) में फिलिप ओमन, टीके गौतम, केके शुक्ला के नेतृत्व में महामंत्री प्रीतम तिवारी, युवा मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष उमेश निगम, उपाध्यक्ष तौसीफ खान, अमित तिवारी, योगेश लाला, महेश लिंगायत, संदीप दुबे, चंपालाल एवं डिपो प्रभारी भगवानदास कुरसंगे, रूप कुमार काले ने एनपीएस के खिलाफ युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब संसद का घेराव होगा, सबको एकजुटता के साथ अपने हक के लिए लड़ाई में शामिल होकर लाल झंडे को मजबूत बनाना है। संचालन अमित तिवारी ने किया।