इटारसी। आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देने जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह सोमवार को गांधी स्टेडियम में हुआ। विजेता टीमों को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने पुरस्कार वितरण किया। पहला सेमीफाइनल मैच अखंड भारत निर्माता क्लब व सिडनी सिक्सर क्लब के बीच खेला जिसमें सिडनी सिक्सर ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 85 रन बनाए, जवाब में अखंड भारत निर्माता क्लब की पूरी टीम 58 रन बनाकर आल आऊट हो गई और सिडनी सिक्सर क्लब ने 27 रन से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच पुलिस प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच खेला जिसमें पत्रकार इलेवन द्वारा बनाए 44 रनों का लक्ष्य पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी उमेश द्विवेदी, एसआई नागेश वर्मा और हेमंत तिवारी के विकेट खोकर हासिल कर लिया।
तीसरा मैच टूर्नामेंट के फाइनल के रूप में सिडनी सिक्सर्स व एकता केएस क्लब के बीच खेला, जिसमें सिडनी सिक्सर्स ने टॉस हारकर 10 ओव्हर में 63 रन बनाए। जवाब में एकता केएस की टीम ने मात्र तीन विकेट पर 7.4 गेंदों में जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर चमचमाती ट्रॉफी और 11000 रुपए के पुरस्कार पर कब्जा किया, जबकि उपविजेता की ट्रॉफी व 5100 रुपए की राशि सिडनी सिक्सर की टीम ने हासिल की। 14 समाज के अध्यक्षों की उपस्थिति में सभी 14 टीमों के 154 खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने और पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करने सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक सुनील तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष रवि जायसवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, संदेश पुरोहित, जयकिशोर चौधरी उपस्थित थे। मैन आफ द मैच एकता क्लब के राजीव गौर, मैन आफ द सीरिज सिडनी सिक्सर के कमल, बेस्ट कीपर अखंड भारत निर्माता के अन्नू चौरे, बेस्ट बेट्समेन एकता क्लब के धर्मेन्द्र, बेस्ट फिल्डर बी बॉयज के जय कुमार, बेस्ट बॉलर अखंड भारत निर्माता के अजय चौरे, बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट का ईनाम एन जीएल क्लब के धरम आर्य को दिया। फाइनल मैच के अंपायर अमित जायसवाल व देवेन्द्र पॉल, स्कोरर अतुल राठौर व कंमेंटेटर राकेश पांडे थे। सभी अतिथियों ने एकता के इस अनूठे सफल आयोजन पर सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, कूलभूषण मिश्रा, आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे व सर्वब्राह्मण समाज के सभी आयोजक साथियों को बधाई दी।
समारोह में जिला हॉकी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, सुनील बाजपेयी, योगेश त्रिवेदी, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश केवट, मनीष ठाकुर, अनिल मिहानी, धर्मदास मिहानी, लखन बैस, आरके यादव, अवध पांडेय, जित्तू राजपूत, आलोक दीक्षित, अरविन्द शर्मा, राघवेन्द्र पांडेय, दीपक श्रोती, प्रकाश दुबे, अमोल उपाध्याय, मनोज राजवंशी, किशोर मैना, कमलेश बाबरिया, सम्राट तिवारी, चुटई महाराज समेत अन्य सामाजिक बंधु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।