एकमत हुई आवाज़, शराब दुकान हटे, नहीं तो सरकार हटा देंगे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम पंचायत सोना सांवरी ने एकमत से पंचायत की सीमा में खुली शराब दुकान हटाने का फैसला दिया। 1377 मतदाताओं में से अधिकांश ने शराब दुकान हटाने के एक लाइन के प्रस्ताव का समर्थन किया।
it3517 (2)आज दोपहर में ग्राम पंचायत सोना सांवरी के सचिव मनीष राजपूत ने शराब दुकान हटाने के लिए ग्राम सभा आहूत की थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला- पुरुष मतदाता शराब दुकान हटाने का समर्थन करने पहुंचे थे। संभवतः मध्य प्रदेश में यह पहला मामला है जब शराब दुकान हटाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। सरपंच प्रीति पटेल ने कहा कि पूरा गांव शराब दुकान हटाने के समर्थन में है।

error: Content is protected !!