इटारसी। आदिगुरू शंकराचार्य के अद्वैतवाद दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 19 दिसंबर से प्रदेश के 4 स्थानों से एकात्म यात्रा निकाली जा रही है। होशंगाबाद जिले में 16 जनवरी को एकात्म यात्रा प्रवेश करेगी। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्रामगृह से युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली। युवाओं को एकात्म यात्रा से जोडऩे के उद्देश्य से आज वृहद बाइक रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर फे्रन्ड्स स्कूल चौराह, बालाजी मंदिर, सूरजगंज चौराह, भारत टाकीज होकर सराफा बाजार आठवी लाइन, जयस्तंभ रेलवे स्टेशन के सामने से होकर वापस विश्राम गृह में संपन्न हुई। रैली में नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप रावत, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे सहित अनेक युवा शामिल हुए।