एक अभियान धरती के श्रंगार का कार्यक्रम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन भोपाल के निर्देशानुसार कन्या महाविद्यालय में हरियाली महोत्स्व के अंतर्गत एक अभियान धरती के श्रंगार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कैलेंडर के अनुसार प्रथम गतिविधि में पौधारोपण एवं सेल्फी हुई, साथ ही छात्राओं ने संकल्प लिया।
एक अभियान धरती के श्रंगार का कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया कि हर युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वह एक पौधा अवश्य लगाए जो आमजन व समाज के लिए प्रेरणादायी एवं उत्प्रे्रक की तरह कार्य करें। इको क्लब के संयोजक डॉ. संजय आर्य ने बताया कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए, जिससे प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अभियान की द्वितीय गतिविधि के रूप में पर्यावरण पर भाषण, तृतीय गतिविधि. चित्रकला, चतुर्थ गतिविधि के रूप में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ.आरएस मेहरा, डॉ. श्रीराम निवारिया, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, पुष्पा दवंडे, सोनम शर्मा, सरिता मेहरा, हेमन्त गोहिया, राजेश कुशवाहा एवं समस्त स्टॉफ और छात्राएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!