एक और पॉजिटिव के साथ संख्या 26, नया एरिया सुदामा नगर जुड़ा

एक और पॉजिटिव के साथ संख्या 26, नया एरिया सुदामा नगर जुड़ा

इटारसी। बुधवार को राहत के बाद गुरुवार को शहर से फिर एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। 15 अप्रैल से सांकलिया पुल के पास निवासी एक 71 वर्षीय महिला की तबीयत खराब थी। उनको पहले करीब दो दिन इटारसी में भर्ती कराया गया। यहां से होशंगाबाद जिला अस्पताल रैफर किया गया और वहां से नर्मदा अस्पताल और फिर एम्स भोपाल भेजा गया था। एम्स में उनका सेंपल लिया गया और आज की रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं। इस एक मरीज के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव की गिनती 26 हो गयी है और एक नया एरिया भी जुड़ गया है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी के अनुसार मरीज इटारसी में करीब दो दिन भर्ती रही थी। यहां से उनको हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल होशंगाबाद रैफर किया था और वहां से परिजन उनको नर्मदा अस्पताल ले गये। वहां से उनको भोपाल रैफर किया गया था। उनका सेंपल भी एम्स भोपाल में लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है।

नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि मरीज लीलाबाई हेमराज नागेश नर्मदा अपना अस्पताल में 19 तारीख को आई थी, उसे पीलिया की शिकायत थी। मरीज को नर्मदा अपना अस्पताल में covid19 के दिशा निर्देश अनुसार पूर्णत: सुरक्षात्मक तरीके से पीपी किट के साथ लिया गया था। नर्मदा अस्पताल में हैंड्स ग्लब्स,  मास्क,  चश्मा  एवं थ्री लेयर का गाउन का उपयोग किया जाता है, और मरीज को पूर्णत: सुरक्षित तरीके से आइसोलेशन वार्ड में पृथक रूप से रखा गया था। इसमें पूर्ण रूप से सुरक्षा मानक को ध्यान में रखते हुए नर्मदा अपना अस्पताल में रखा गया। मरीज की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी होशंगाबाद को भी की गई थी। बाद में मरीज एम्स अस्पताल भोपाल गया। उन्होंने बताया कि नर्मदा अपना अस्पताल  के संचालक डॉ राजेश शर्मा एवं डॉ रेनू शर्मा जी द्वारा कर्मचारी एवं मरीजों का पूर्णता सुरक्षित एवं सुरक्षा के साथ इलाज किया जाता है उनके मार्गदर्शन में सतत नर्मदा अपना अस्पताल के कर्मचारी सुरक्षात्मक तरीके से कार्य करते हैं इस मरीज के मामले में भी पूर्णता सुरक्षा के साथ पूर्ण  के साथ शासन के नियमानुसार कार्य किया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!