एक मंत्री के कुत्ता गुम होने से हाहाकार

होशंगाबाद। व्यंग कहने के अलग अलग तरीके होते हैं। वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए फिल्म निर्देशक परेश मसीह ने अधिनिक युग के व्यंगकार डॉ गोपाल नारायण आवटे की किताब से व्यंग मंत्री जी का कुत्ता पर एक लघु फि़ल्म का निर्माण किया है जो यू टब पर देखी जा सकती है।
लघु फिल्म मंत्री जी का कुत्ता यू ट्यूब पर रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में होशंगाबाद रंग मंच के कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कलाकार विजय चौकसे, रत्नेश साहू, मुबीन खान, शफीक खान, संजय तरटे, बसीम खान, नितिन रोहर, विनायक वर्मा, मोहित भारद्वाज, प्रणीत जैन, फोटो जर्नलिस्ट लोकेश तिवारी ने इस फिल्म का फिल्मांकन किया है। आर्ट डिजाइन संजय रारैया का है। आवाज डॉ नीतू पवार और विशेष सहयोग राकेश शर्मा, विजय वर्मा का है। कैमरा सहायक ऋषभ तिवारी, विश्वजीत तिवारी हैं। देश में जब ज्वलंत मुद्दे चल रहे हों तब कुछ नेता कैसे अपनी व्यक्तिगत परेशानियों में सरकारी तंत्र का उपयोग करते हैं। इस बात को फिल्म के माध्यम से हास्य रस में कहने की कोशिश की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!