एक माह से बंद रेलवे स्टेशन की दो लिफ्ट चालू कीं

इटारसी। करीब एक माह बाद आखिरकार रेलवे स्टेशन की तीन में से दो बंद लिफ्ट में सुधार कार्य करके उनको मंगलवार को चालू कर दिया गया। अपनी स्थापना के बाद से लगातार ये लिफ्ट किसी न किसी कारण से खराब हो रही हैं और यात्रियों को सीढिय़ों का ही सहारा लेना पड़ रहा था।
रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से इटारसी रेल जंक्शन पर काफी कार्य किये जा रहे हैं। रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए यहां करीब तीन वर्ष पूर्व तीन लिफ्ट और करीब आठ माह पूर्व एस्केलेटर लगाया गया था। लेकिन हाल यह है कि न तो लिफ्ट का समुचित लाभ यात्रियों को मिल रहा है और ना ही एस्केलेटर का। एस्केलेटर भी जब तब खराब हो जाता है। रेलवे प्रबंधन का कहना है कि पिछले दो दिनों से एस्केलेटर भी बिना रुके चल रहा है और मंगलवार से दोनों लिफ्ट में भी सुधार कराके चालू कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने कहा कि आज दोनों लिफ्ट चालू कर दी हैं और आपरेटर भी बिठा दिये हैं। यात्री इनका लाभ ले सकते हंै।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!