इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में एड्स जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मंजरी अवस्थी के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता कार्यशाला में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पनताल से आये नेत्र सहायक आरके श्रीवास्तव एवं परामर्शदाता आईसीटीसी गणेश उपरारिया उपस्थित हुए।
कार्यशाला में एड्स के फैलने के कारण एवं बचाव के तरीके भी बताये गये। यह बीमारी तुरंत नहीं समझ में आती है। हमें अपने प्रति जागरूक रहना चाहिए। सर्दी, सिरदर्द, चक्कर आना, पेटदर्द, उल्टी होना, पतले दस्त होना लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिये। यह बीमारी वायरस से फैलती है। छूने एवं हाथ मिलाने से नहीं फैलती है। जानकारी ही बचाव की सबसे बड़ी समझदारी है।
इस अवसर पर डा. व्हीके राणा, डॉ. श्रीराम निवारिया, एके पारोचे, मंजरी अवस्थी, मीनाक्षी कोरी, कामधेनु पटोदिया, चारू तिवारी, सोनम शर्मा, सुषमा चौरसिया, सरिता मेहरा, महेन्द्रिका मालवीय, पुष्पा दवंडे, शिरीश परसाई, राजेश कुशवाहा तथा समस्त स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं।