इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर कासदा जोड़ पर दो मोटर सायकिल की आमने-सामने टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसला थाना अंतर्गत कासदा रोड पर एक बिना नंबर की मोटरसायकिल और दूसरी बाइक क्रमांक एमपी 48, एमएल 9747 की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में केवलराम उईके की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राजू पिता प्यारेलाल उईके 25 वर्ष निवासी मांदीखोह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही केसला से एसआई अशोक बरवड़े, प्रधान आरक्षक पूनम सिंह चौधरी, आरक्षक मनोज डोंगरे, मनोज महाला, चेतन मालवीय, एएसआई राजेन्द्र धुर्वे, डायल 100 के पायलट सौरभ जायसवाल पहुंचे और एम्बुलेंस 108 की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा लेकर आये। उपचार के दौरान राजू पिता उईके ने भी दम तोड़ दिया। तीन लोगों को इटारसी सिविल हॉस्पिटल रेफर किया। घटना के वक्त दो गाड़ी पर 5 लोग सवार थे।