एनएच पर बाइक-बस की टक्कर, दो की मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर रैसलपुर कृषि उपज मंडी के पास सोमवार की देर शाम हुई बस और मोटर सायकिल की भिडंत में बाइक सवार दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में एक की पहचान पथरोटा निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई जबकि दूसरा अभी अज्ञात है।
सोमवार को जब हर जगह गणेश उत्सव की धूम थी, तब नेशनल हाईवे पर रैसलपुर कृषि उपज मंडी के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। दरअसल होशंगाबाद जा रही पैगवार बस की होशंगाबाद से इटारसी तरफ आ रहे दोनों बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि बस सड़क पर खड़ी थी और बाइक सवार सीधे बस में आकर तेजी से टकराए और बाइक बस के नीचे घुस गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में एक की पहचान अजय पिता केशराम चौधरी निवासी पथरोटा के रूप में हुई है जबकि दूसरा अभी अज्ञात है। घटना की खबर मिलते ही अजय चौधरी की मां और अनेक ग्रामवासी सरकारी अस्पताल पहुंच गये थे। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों के शव अस्पताल लाये गये थे। यहां मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम होगा। बताया जाता है कि अजय की अभी दो माह पूर्व ही शादी हुई है। घटना की विवेचना कर रहे एसआई रघुवंशी ने बताया कि एक की शिनाख्त हुई है।

error: Content is protected !!