एनएसयूआई व युकां ने उठाए सवाल, पत्र देकर की जांच की मांग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने एसडीएम को अलग-अलग विषयों पर पत्र देकर जांच की मांग की है। युवक कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अमोल उपाध्याय ने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर पार्किंग के स्थान पर चौपाटी लगने और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय ने एमजीएम कालेज के कॉमर्स भवन के सामने बनी झुग्गियों के विषय में जांच की मांग की है।
एनएसयूआई के प्रतीक मालवीय ने कहा कि संगठन ने कालेज प्रबंधन से आईटीआई के माध्यम से जानकारी लेकर जांच करने की मांग की थी। संगठन ने सवाल किया कि क्या एमजीएम कालेज के वाणिजय संकाय परिसर में नगर पालिका द्वारा बनाये पांच कमरे के लिए कालेज प्रबंधन से कोई अनुबंध, सहमति प्राप्त की है। पांच हितग्राही जिन्हें विस्थापित किया जाना है, क्या उनके विस्थापन के अधिकारी नगर पालिका प्रशासन को प्राप्त हैं, क्या उन हितग्राहियों की विधिवत रसीद आवास योजना के तहत काटकर जमा की गई है, इस निर्माण को लेकर परिषद ने कोई प्रस्ताव पारित किया है, निर्माण के लिए कोई निविदा जारी हुई है, निर्माण एजेंसी या ठेकेदार को कोई भुगतान किया है, यदि हां तो वह उचित मद में जमा किया है? इन सभी सवालों को लेकर श्री मालवीय ने एसडीएम को एक मांग पत्र देकर जांच की मांग की है।
युवक कांग्रेस मीडिया समन्वयक अमोल उपाध्याय ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने रेस्ट हाउस के साइड में पार्किंग के लिए जो जमीन दी थी उसका व्यावसायिक उपयोग हेतु चौपाटी बनाने के लिए कोई अनुबंध करके जमीन प्राप्त की है, चौपाटी में दुकानों से प्राप्त राजस्व नपा या पीडब्ल्यूडी में से किसे प्राप्त होता है, चौपाटी निर्माण का वर्क आर्डर, निर्माण, भुगतान आदि कार्य किस नियम प्रक्रिया केतहत हुआ है? निर्माण कार्य का भुगतान नगर पालिका ने ही किया है या पीडब्ल्यूडी से भी कोई भुगतान किया है, चौपाटी बाजार में निर्मित सुलभ प्रसाधन व एलईडी युक्त एक्रेलिक बोर्ड का भुगतान दोनों एजेंसी में से किसने किया, रेस्ट हाउस की जमीन पर आडिटोरियम के सामने लगाए गये विद्युत ट्रांसफार्मर को किस विभाग, ठेकेदार ने किस अनुबंध के तहत लगवाया है और खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा प्रदत्त जमीनों का उपयोग अनुबंध के अनुरूप हो रहा है या उनमें परिवर्तन किया है। इन सभी सवालों के साथ एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है।

error: Content is protected !!