एनसीसी दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

इटारसी। 05 एमपी गर्ल्स बटालियन, होशंगाबाद के अंर्तगत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज एनसीसी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मीनाक्षी कोरी ने एनसीसी दिवस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन एवं एनसीसी अधिकारी ने चित्रा ठाकुर को सीनियर अंडर अफसर एवं मोहिनी गढ़वाल एवं त्रिवेणी कोकाटे को अंडर अफसर की रैक प्रदान की गई।
प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी द्वारा युवाओं में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। सेना में बेहतर अवसर उपलब्ध कराती है। सीनियर अंडर अफसर चित्रा ठाकुर ने भी विचार प्रस्तुत किये। देविका यादव व शिवानी यादव ने देश भक्ति गीत, एनसीसी कैडेट्स द्वारा नृत्य एवं लैंगिक असमानता-एक सामाजिक समस्या पर नाटक प्रस्तुत किया। संचालन त्रिवेणी कोकाटे ने किया।
इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, आनंद कुमार पारोचे, मंजरी अवस्थी, प्रियंका भट्ट, पूनम राय, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, हेमंत गोहिया, कामधेनु पटोदिया, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा एवं एनसीसी छात्राएं उपस्थित थी ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!