एनसीसी भर्ती के लिए शारीरिक कौशल परीक्षा हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में एनसीसी में भर्ती के लिए आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक कौशल और बौद्धिक परीक्षा दी। कर्नल अजय कुमार मिश्रा एडम ऑफिसर, 13 मप्र बटालियन एनसीसी होशंगाबाद ने महाविद्यालय के परेड मैदान पर उपस्थित 237 बालक एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक कौशल, सामान्य ज्ञान एवं विविध गतिविधियों में प्रावीण्यता के आधार पर एनसीसी केडेट को चयनित करने के मार्गदर्शन डायरेक्टर जनरल का निर्देश प्राप्त है। इसी श्रंखला में आज यह प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके साथ ही साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह ऑर्गनाइजेशन केडेट्स में नेतृत्व क्षमता पैदा करता है और उन्हें आदर्श नागरिक बनाता है। उन्होंने बालक एवं बालिकाओं से कई प्रश्न पूछे और एनसीसी के तीन उद्देश्य सच्चा नागरिक, समाज सेवा एवं देशसेवा की जानकारी दी।
भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कंपनी कमांडर मेजर धीरेन्द्र शुक्ल ने उपस्थित बालक बालिकाओं को बताया कि शारीरिक कौशल, सामान्य ज्ञान, योग अभ्यास के साथ-साथ पुशअप, सिटअप, दौड़ में उनकी सक्रियता और साक्षात्कार के आधार पर बालक एवं बालिकाओं को चयनित किया जाएगा। इसी तारतम्य में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एनसीसी केडेट्स बालक 72 बालिका 45 को नियमानुसार अगले वर्ष में प्रवेश प्रदान किया गया। प्रथम वर्ष में 53 बालक एवं 28 बालिकाओं का चयन किया। संपूर्ण चयन प्रक्रिया में नवीन एवं पूर्व सत्र के 198 बालक एवं बालिकाओं का चयन कर्नल अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। एनसीसी केडेट्स की द्वितीय चरण की भर्ती 5 अगस्त 2017 को प्रात: 10 बजे से महाविद्यालय के परेड मैदान में की जाएगी।

error: Content is protected !!