एनसीसी यूनिट 10 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित

इटारसी। 26 नवंबर 2017 को भोपाल में स्थित देश के एकमात्र शौर्य स्मारक प्रांगण में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय द्वारा 69 वॉ एनसीसी दिवस समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि कुंवर विजय शाह स्कूल शिक्षा मध्यप्रदेश शासन रहे। अध्यक्षता मेजर जनरल एके सप्रा, अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तथा ब्रिगेडियर एमएल असवाल ग्रुप कमांडर एनसीसी मुख्यालय, भोपाल ने की।
मेजर धीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए मप्र एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय से तैयार समूह नृत्य, समूह गान, बेले नृत्य और जैज बैण्ड की प्रस्तुतियां ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर और भोपाल संभाग द्वारा प्रस्तुत की गई। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मप्र एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के 21 अधिकारियों तथा 32 केडेट को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि श्री शाह तथा मेजर जनरल श्री सप्रा ने नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
13 मप्र बटालियन होशंगाबाद की एनसीसी यूनिट शासकीय एमजीएम कालेज इटारसी के 80 केडेट्स के समूह ने सीनियर अंडर ऑफिसर शालिनी सैनी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म ”स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धिÓÓ का निर्माण कर राष्ट्रीय प्रतिस्पद्र्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। कमान अधिकारी कर्नल पीएस सिकरवार तथा एडम ऑफिसर कर्नल अजय कुमार मिश्रा ने यूनिट के सभी केडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!