एमआरपी नियम विलोपित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

इटारसी। शहर में संचालित केबल टीवी नेटवर्क संचालक अनिल मिहानी एवं राकेश राज के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा केबल आपरेटरों एवं उनके कर्मचारियों ने टेलीकाम रेग्यूलरिटी अथारिटी आफ इंडिया (ट्राई) द्वारा केबल उपभोक्ताओं पर एमआरपी नीति लागू करने के विरोध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए एमआरपी नीति को विलोपित करने की मांग की गई है।
इस संबंध में केबल संचालक अनिल मिहानी ने बताया कि केबल उपभोक्ताओं के हित में एमआरपी नीति का विरोध करते हुए हमने अपने केबल आपरेटरों के साथ यह ज्ञापन सौंपा है। यदि एमआरपी नीति लागू होती है तो केबल उपभोक्ताओं पर प्रतिमाह अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा। वहीं केबल टीवी एवं डीटीएच की मासिक दरें एक समान होने के कारण केबल टीवी व्यवसाय ठप हो जाएगा और केबल आपरेटरों के साथ ही उनके कर्मचारी सड़कों पर आ जाएंगे।
अधिकतम 19 रुपए तक प्रति चैनल करना होगा भुगतान
अगर आगामी 29 दिसंबर से ट्राई द्वारा निर्धारित एमआरपी टैरिफ लागू किया जाता है तो केबल उपभोक्ताओं को वर्तमान में संचालित इतने ही चैनल देखने के लिए आठ सौ रुपए से ज्यादा प्रतिमाह मासिक शुल्क के रूप में अग्रिम भुगतान केबल आपरेटरों को करना होगा। जबकि पहले उपभोक्ता मासिक शुल्क का भुगतान प्रतिमाह केबल प्रसारण देखने के बाद करता था। वहीं अब प्रति चैनल के हिसाब से भुगतान करना होगा, जिसमें अधिकतम 19 रुपए प्रति चैनल निर्धारित किया गया है।
अभी 150 से 200 में देखते हैं केबल टीवी
वर्तमान में देश के अंदर कई केबल प्रसारणकर्ता है और इनके द्वारा लगभग तीन सौ से ज्यादा एसडी एवं एचडी चैनलों का प्रसारण किया जाता है। एसडी केबल उपभोक्ताओं को वर्तमान में 150 से 200 रुपए प्रतिमाह मासिक शुल्क पर यह सभी चैनल उपलब्ध होते हैं। एमआरपी नीति लागू होने के बाद यह मासिक शुल्क प्रतिमाह 800 रुपए से ज्यादा हो सकता है।
वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में आपरेटरों का तर्क है कि एमआरपी नीति लागू होने से हमारी आय पर असर पड़ेगा। वर्तमान में देश की सरकार रोजगार का वादा देने वाली सरकार है। यदि बावजूद इसके यह काला कानून लागू होता है तो हमारा जीवन अंधकारमय हो जाएगा और हमारे सामने रोजी रोटी का संकट खड़ हो जाएगा।
इस अवसर पर शिवकिशोर रावत, राजकुमार केलू उपाध्याय, जितेंद्र ओझा, जीतू कनौजिया, मनोज मालवीय, राज सोनकर, दिनेश राजपूत, मोहित रावत, कृष्णा राजपूत, कुलदीप रावत, कृष्णकुमार चौरे, शंकर तिवारी, मोनू रावत, अमोल उपाध्याय, भवानी रैकवार, अकरम खान, रामशिरोमणि मिश्रा, योगेश गुरयानी, इंद्रपाल सिंह, राजेश तिलोटिया, अरविंद चौहान, केशव लालवानी, ज्वाला सिंह, ऋषि दुबे, राजेंद्र तोमर, पीयुष उपाध्याय, अंजू सोनकर, दया यादव, धर्मेंद्र सोलंकी, तुषार सपकाल, सुनील मालवीय, महेश चौधरी, राजेश गौर, उमेश चौधरी, असीर खान, दिनेश मेहरा, सुमित पोपटानी, मनीष जोशी, सागर डहाके, भूरा भाई, मजहर खान सहित बड़ी सं या में केबल आपरेटर और उनके कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!