इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में युवा उत्सव का आयोजन 5 एवं 6 सितंबर को सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा। युवा उत्सव में 22 प्रकार की विधाओं का आयोजन होगा।
युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता ने बताया कि प्रथम दिन एकल गायन शास्त्रीय, सुगम और पाश्चात्य, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य भारतीय एवं पाश्चात्य, मूक अभिनय, मिमिक्री, रंगोलीख् स्थल चित्रण होगा। दूसरे दिन पोस्टर निर्माण, व्यंग्य चित्र कोलाज, वक्कृता, वाद-विवाद, प्रश्नमंच, स्क्रिप्ट आदि होंगे। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
शिक्षक सम्मान समारोह
एमजीएम कालेज में छात्रों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं छात्र अर्जुन यादव ने बताया कि समारोह में कालेज के सभी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए कपिल अहिरवार, अंकित गयघने, शुभम पटेल आदि ने अनुरोध किया है।