एमजीएम कालेज में रासेयो दिवस मनाया

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 वीं वर्षगाठ मनायी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। आरंभ में बालिका इकाई की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत प्रस्तुत किया।
बालक इकाई के सौरभ कोरी ने गणेश वन्दना की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सेवा के स्वयं सेवक अर्जुन यादव, पंकज कोरी, नमृता पटैल, बरखा राय, अंकित गायधने ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी। रेशम खान एवं वंदना बरखने ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा बालिका इकाई की छात्राओं ने एकांकी के माध्यम से सोशल मीडिया आधुनिक युग के लिए अभिशाप या वरदान विषय पर सबका ध्यान केन्द्रित किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले और बालिका एनएसएस इकाई की अधिकारी डॉ. प्रगति जोशी ने रासेयो के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज चौरे ने रासेयो के उदद्ेश्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को इसके माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने महाविद्यालय में एनएसएस सराहना करते हुए शुभकामंनाए दी। डॉ. प्रगति जोशी ने आभार व्यक्त किया। प्राध्यापक डॉ. गायत्री राय, डॉ. राकेश मेहता, डॉ. सुसन मनोहर, डॉ. ओपी शर्मा, दुर्गेश यादव, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। संचालन प्रियंका मालवीय ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!