इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में संचालित व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाना है। चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया। प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे का कहना है कि मोबाइल एवं इंटरनेट के समय में पत्र लेखन के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने शासन का यह एक प्रयास है।
प्रशासनिक पद पर चयनित होने पर मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखने के विषय और आप छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे हैं अपनी पढ़ाई की प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए पिता को पत्र लिखिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिचा कौरव, द्वितीय स्मिता पटैल, तृतीय अपूर्वा राजपूत रही। प्रतियोगिता में अंकिता सिटोके, सालिनी सैनी, श्रद्धा केडारे, सानू सोलंकी, ग्लोरी निधि पन्ना एवं सादिया बानो ने भी भाग लिया एवं उनके पत्र लेखन सराहनीय रहा। संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने किया एवं पत्र लेखन का मूल्यांकन डॉ. एम अहमद ने किया।
मतदाता दिवस पर हुईं प्रतियोगिता
कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में अर्जुन यादव बीएससी पंचम सेमेस्टर प्रथम एवं विपक्ष में रिचा कौरव एमएससी प्रथम सेमेस्टर प्रथम रही। निबंध प्रतियोगिता में दीपाली चौरे बी कॉम पंचम सेमेस्टर प्रथम एवं सुरभि चौधरी बीसीए प्रथम वर्ष द्वितीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में विनी कैथवास प्रथम, सोमी खान द्वितीय, स्लोगन प्रतियोगिता में शालिनी सैनी प्रथम तथा अंकित गायधने तृतीय सेमेस्टर द्वितीय रही। कार्यक्रम में डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ.एचपी दीक्षित, डॉ. गायत्री राय, सुशीला बरवड़े एवं कालेज के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. श्रीमती गायत्री राय ने तथा आभार सुशीला बरवड़े ने व्यक्त किया।