एमजीएम में 15 निर्विरोध, 17 पर चुनाव, 12 में मनोनयन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एमजीएम कालेज में आज कक्षा प्रतिनिधियों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन, नाम वापसी और सूची का प्रकाशन हुआ। इस दौरान जिन कक्षाओं में नामांकन नहीं हुए, उनमें सीआर मनोनीत किए गए। सभी पदों के लिए चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे।

इन कक्षाओं में हुआ मनोनयन
बीएससी तृतीय सेमेस्टर (गणित)-फैजान खान पिता शाकीरबीसीए तृतीय (छात्राओं हेतु आरक्षित)-वंदना पिता द्वारका प्रसाद रघुवंशीएमए प्रथम (अर्थशास्त्र)-याशिका पिता अमरत लाल गुरवानी एमए तृतीय भूगोल (छात्राओं हेतु आरक्षित)-कविता पिता जयराम बरखनेएमए प्रथम (हिन्दी)-नेहा देवी पिता दयाराम चौरसियाएमकॉम तृतीय (छात्राओं हेतु आरक्षित)-अंजलि पिता सुरेश साहूएमएससी तृतीय बायोटेक (छात्राओं हेतु आरक्षित)-सरिता पिता शिवशंकर सोनीएमएससी प्रथम वनस्पतिशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित)- सोनम पिता हेमराज कजोड़ेएमएससी तृतीय वनस्पतिशास्त्र(छात्राओं हेतु आरक्षित)-मंगला पिता रामशरंया द्विवेदीएमएससी तृतीय सेमेस्टर (रसायनशास्त्र)-नेहा पिता श्रीराम पठारियाएमएससी प्रथम प्राणीशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित)-सोफिया बानो पिता अब्दुल एमएससी तृतीय भौतिक (छात्राओं हेतु आरक्षित)-अभिलाषा पिता नामनाथ नागोरिया

इनके बीच होंगे सीआर के चुनाव
बीए प्रथम (छात्राओं हेतु आरक्षित)शाहीन बी जलील खान और मोनिका भागीरथ चौरेबीए तृतीय अंकित विठ्ठल गायधने और आमिर मो. रहीश खानबीए पंचम सेमेस्टरप्रियंका पिता भरत सिंह तोमर और लक्ष्मी दयाराम बरगैयाबीकॉम तृतीय सेमेस्टर प्लेनउमंग नरेन्द्र दुबे, पल्लवी भोजराज चौहान, शिवानी पिता मुकेश, महिमा पिता मोहन लाल चौधरी, सीता सिंह भदौरिया पिता लोटन सिंह।बीकॉम प्रथम वर्ष – कम्प्यूटर  (छात्राओं हेतु आरक्षित)खुशबू पिता चिमनलाल साहू और अंजुम परवीन नूर परवीनबीकॉम तृतीय सेमेस्टर (कम्प्यूटर)समीर मालवीय तरूण मालवीय और जतिन सिंह पिता डीएस सेंगरबीकॉम पंचम सेमेस्टर (कम्प्यूटर)राधव पिता चिंतामनी दुबे और आकाश पिता मुकेश कुमार चौधरीबीएससी प्रथम वर्ष (बायो समूह)पल्लवी पिता श्रवण कुमार भट्ट, शिवानी पिता शंकर नरवरे और दीपक पिता रामकृष्ण लोखण्डे बीएससी तृतीय बायो समूह (छात्राओं हेतु आरक्षित)गायत्री पिता गणेश नरवरे, सोफिया पिता नासिर खान, अंकिता पिता नेताम सिंह राजपूतबीएससी पंचम सेमेस्टर (बायो समूह) अर्जुन पिता शंभू यादव और स्मिता पिता भैयाजी पटेल बीएससी प्रथम वर्ष (गणित)अमित पिता मनोहर सिंह कुरंगा, शिल्पा पिता गुलाब चन्द्र कनोजिया और अलका कैलाश बीएससी पंचम (गणित) कार्तिकेय पटेल कमलेश पटेल और महिमा पिता भगवती प्रसाद चौरे बीसीए प्रथम वर्ष प्रणव पिता शरद पटैल और अनमोल पिता विजेन्द्र चौरे,बीसीए पंचम सेमेस्टर सुभाषिनी पिता अशोक कुमार दुबे और अजय पिता योगेन्द्र दुबे एमए तृतीय राजनीतिशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित) कायनाद पिता मो. पीरू और लक्ष्मी पिता सीताचरण वनबारी एमकॉम प्रथम सेमेस्टर  भारती पिता किशनलाल बरदे और स्वाति पिता राजकुमार ठाकुर एमएससी प्रथम भौतिक (छात्राओं हेतु आरक्षित) रेनु दीक्षित पिता अरविन्द दीक्षित और गायत्री पिता राजेन्द्र गुप्ता

ये निर्विरोध निर्वाचित
बीकॉम प्रथम (छात्राओं हेतु आरक्षित) प्लेनआरती सतीष बस्तवारबीकॉम पंचम सेमेस्टर प्लेनरेनुका अमभौरे कचरू अमभौरेएमए तृतीय अर्थशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित) भारती पिता खूबचन्द्र एमए प्रथम सेमेस्टर (भूगोल) शोभा पिता संतोष चौधरी एमए तृतीय सेमेस्टर (हिन्दी) स्वाति पिता छोटेलाल परदेशी एमए प्रथम सेमेस्टर -इतिहास (छात्राओं हेतु आरक्षित) जूली कुमारी प्रमोद कुमार सिंह एमए तृतीय सेमेस्टर (इतिहास) रोहिणी पाईकराव अशोक पाईकराव एमए प्रथम राजनीतिशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित) रूचिका पिता स्व. चंद्रकान्त रैकवार एमएससी प्रथम (बायोटेक) रंजू पिता मनोहर सिंह कुरंगा एमएससी प्रथम रसायनशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित) सुष्मिता पिता राजेश कुमार मिश्रा एमएससी प्रथम गणित (छात्राओं हेतु आरक्षित) रजनी पिता प्रेम नारायण गौरएमएससी तृतीय सेमेस्टर गणित (छात्राओं हेतु आरक्षित) सोनाली पिता हरिओम उपाध्याय एमएससी प्रथम कम्प्यूटर साइंस (छात्राओं हेतु आरक्षित) अपूर्वा पिता जोगेन्द सिंह राजपूत एमएससी तृतीय कम्प्यूटर साइंस  रक्षा पिता गणेशराम मालवीय एमएस सी तृतीय प्राणीशास्त्र (छात्राओं हेतु आरक्षित) मोना  पिता सीताराम बारसे

it281017 1

गर्ल्स कालेज में ये है स्थिति
शासकीय कन्या महाविद्यालय में कुल 13 कक्षाओं के लिए चुनाव होने थे। इनमें तीन कक्षाओं के लिए नामांकन नहीं आए। यहां दस में से 6 पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अब सिर्फ चार कक्षाओं के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हो।इनका हुआ मनोनयनबी कॉम पंचम सेमेस्टर – अनम खानबी कॉम तृतीय सेमेस्टर -मोनिका नामदेवएमए प्रथम सेमेस्टर – सुषमा केवट

error: Content is protected !!