एम्पलाइज यूनियन ने जरूरतमंदों को भोजन कराया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास रहने वाले और सफाई कर्मचारियों, वेंडर्स, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सुबह भोजन कराया। प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि 30 मई को भी जरूरतमंद लोगों को यूनियन की तरफ से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
यूनियन की मुख्य शाखा ने लगातार तीसरे दिन इटारसी के सफाई कर्मचारियों, गरीबों वेंडरों एवं दैनिक वेतनभोगी गरीब कर्मचारियों को आज सुबह भोजन कराया। यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर कामरेड केके शुक्ला के नेतृत्व में प्रदीप मालवीय, प्रीतम तिवारी, दीपक कुमार, महेश लिंगायत, हरिशंकर साहू, तरुण शुक्ला, संतोष शुक्ला, सुदीप, जयंत, मनोज मालवीय, जसवंत ठाकुर, देवी सिंह, जमुना प्रसाद, हरिशंकर त्रिपाठी रविंद्र चौधरी, मोहित मुंडे, कलेश, संदीप दुबे, नितेश्वर सिंह, तौसीफ खान, योगेश लाला, ऑलविन नायक, नरेश पाठक, गोलू मैना, चंपालाल, सुनील मलिक, नीरज सोनिया एवं स्टेशन के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने यह बीड़ा उठाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!