एम्बुलेंस को स्मारक बनाने सेवादल ने की मांग

इटारसी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की यात्रा वाली एम्बुलेंस को स्मारक के तौर पर स्थापित करने की मांग कांग्रेस सेवादल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से की है। एसडीओ ने सेवादल के सदस्यों के साथ उक्त एम्बुलेंस का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह ठाकुर, अवध पांडेय, धर्मेन्द्र मालवीय, शेष मेहरा, जितेन्द्र उपरीत, उत्सव दुबे, संजय मिहानी, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, पंकज पटेल, अजय राठौर, दीपक धर, प्रदीप अग्रवाल, संजय वर्मा, जय जुनानिया, राहुल वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस सेवादल की इस मांग पर अनुविभागीय अधिकारी हरेन्द्र नारायण ने सेवादल सदस्यों के साथ अस्पताल परिसर के उस स्थान पर पहुंचे जहां विगत अस्सी वर्षों से वह एम्बुलेंस कबाड़ के रूप में पड़ी है। इस एम्बुलेंस से आजाद हिन्द फौज के निर्माता नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने जबलपुर तक की यात्रा की थी। यहां एसडीओ और सेवादल के लोगों ने एम्बुलेंस के अवशेषों का निरीक्षण परीक्षण किया। इसके बाद कांगे्रस नेता अवध पांडेय ने कहा कि नेता जी की इस निशानी को प्रदर्शनी के रूप में स्थापित होना चाहिए। इस संदर्भ में एसडीओ हरेन्द्र नारायण ने कहा कि हम एक माह के अंदर उक्त एम्बुलेंस को बेहतर स्वरूप देकर अस्पताल के पार्क में स्थापित करायेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!