एलटीटी-पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन 6 से

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन होकर गुजरेगी।
विशेष ट्रेन 02053 नंबर तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस स्पेशल नाम से 6 सितंबर, बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 8.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 8 बजे इटारसी पहुंचेगी। इटारसी से 8.10 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन गुरुवार को 12.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 02054 पटना – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर गुरुवार को पटना से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 7.10 बजे इटारसी पहुंचेगी तथा इटारसी से 7.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शुक्रवार को रात 8 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 बफेट कार, 2 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे। रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, देवलाली, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, मुगलसराय, दिलदार नगर, बक्सर, दुमराव, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

error: Content is protected !!