एलपीजी से भरी बोगी में रिसाव, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

इटारसी। बानापुरा और इटारसी रेलवे स्टेशन के बीच एलपीजी गैस से भरी एक मालगाड़ी के टैंकर से गैस का रिसाव होने की सूचना पर ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया गया है।
खंडवा की ओर से इटारसी आ रही एक एलपीजी गैस से भरी बैगन में रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया है। गैस का अत्यधिक रिसाव होने से एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अत्यंत धीमी गति से निकाला जा रहा है। करीब दो घंटे से यह बैगन डोलरिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और रेलवे के आला अधिकारी, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी एमएल छारी, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एडीएम केडी त्रिपाठी, तहसीलदार ज्योति ठोके सहित स्थानीय रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। समाचार लिखे जाने तक गैस रिसाव जारी था और आईओ के अधिकारी रिसाव को रोकने के प्रयास में लगे थे। फिलहाल रेलवे के कर्मचारी इस बोगी को अन्य बोगियों से अलग करके शेष गाड़ी को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में लगे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!