एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व अमले की धौंखेड़ा रोड पर बड़ी कार्रवाई

Post by: Manju Thakur

अवैध उत्खनन और ओवर लोड एक दर्जन से अधिक डंपर पकड़े
इटारसी। एसडीएम के नेतृत्व में आज अलसुबह राजस्व अमले ने बड़ी कार्रवाई करके अब तक एक दर्जन से अधिक डंपर पकड़े हैं। इन सभी डंपरों को पुरानी इटारसी पुलिस चौकी के सामने खड़ा किया जा रहा है। एसडीएम आरएस बघेल के नेतृत्व में तहसीलदार ऋषि मौर्य, रितु भार्गव, आरआई, पटवारी और पुलिस टीम में करीब डेढ़ दर्जन सदस्य शामिल थे।
SDM 1अवैध उत्खनन और परिवहन की मिल रही सूचनाओं को देखते हुए आज मार्निंग वॉक पर निकले एसडीएम राधेश्याम बघेल ने अचानक कार्रवाई का मन बना लिया और अपने अमले को टेलीफोन से सूचना देकर बुलाया और पूरी टीम पहुंच गई, धौंखेड़ा रोड पर। एक्शन प्लान के मुताबिक दो टीमें बनायी गईं जिसमें एसडीएम श्री बघेल के नेतृत्व में एक टीम ग्राम पांजराकलॉ-होरियापीपल तक सर्चिंग के लिए पहुंची तो दोनों तहसीलदार ऋर्षि मौर्य और नायब तहसीलदार रितु भार्गव ने भैरव बाबा मंदिर के पास नाकाबंदी की। रोड पर दोनों तरफ से घेराबंदी करके करीब एक दर्जन डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोका और जांच की तो कुछ के पास रॉयल्टी नहीं थी तो कुछ ओवर लोड थे। सभी को रोककर खनिज विभाग को सूचना दे दी है।
इनका कहना है…
हमें अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की लगातार सूचना मिल रही थी। आज सुबह पांच बजे हम यहां पहुंच गए थे। पूरी टीम ने दो तरफ से घेराबंदी करके डंपर और ट्रकों को पकड़ा है। खनिज विभाग को सूचना दे दी है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आरएस बघेल, एसडीएम

error: Content is protected !!