एसडीएम को दिया ज्ञापन

इटारसी। उपभोक्ता संरक्षण मंच के अध्यक्ष जीपी दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने कहा कि भोपाल दुग्ध संघ के प्रदेश सहित होशंगाबाद जिले में विगत माहों में वितरित हो रहे सांची दूध में यूरिया जैसे खतरनाक रसायन की मिलावट बतला रही है कि इस कार्य दूध की जांच करने वाले क्वालिटी कंट्रोलर एवं मानिटरिंग प्रभारी की भारी मिलीभगत रही। दुग्ध संघ के द्वारा इनको निलंबित करने की कार्यवाही से संगठन संतुष्ट नहीं है।
संगठन का कहना है कि दूध आम नागरिकों बच्चों बीमारों के लिए पोषक आहार के उपयोग के रूप में उपयोग होता है। यह मिलावट इनके स्वास्थ्य के साथ खतरनाक खिलवाड़ एवं मृत्यु को आमंत्रण देने वाली है। संगठन इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे अनुरोध करता है कि इन दोनों दोषियों के संगीन अपराध को देखते हुए निलंबन जैसी छोटी सी सजा देने के बजाय इन पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो। ज्ञापन सौंपते समय एके दुबे ,लीलाधर नामदेव जीपी दीक्षित राजकुमार दुबे, आशुतोष दुबे, सुनील दुबे ,राम शंकर महतो,एम एल बाथरी, घनश्याम शर्मा, डॉ जेपी चौरे,पंकज पटेल रामविलास चौरे आदि की उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!