इटारसी। कोरोना वायरस के दौरान संक्रमित के रिश्तेदार के संपर्क में आये एसडीएम हरेन्द्र नारायण का तबादला उनके होम कोरेन्टाइन के दौरान ही हो गया है। अब उनको अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल पदस्थ किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस ने एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (2016) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरेंद्र नारायण सिंह इटारसी जिला होशंगाबाद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल पदस्थ किया है।