एसपीजी के निर्देशन में चल रही सुरक्षा व्यवस्था

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को अब कुछ ही घंटे शेष हैं। 15 फरवरी को दोपहर बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे के मैदान पर विजय संकल्प रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। सुरक्षा इतनी पुख्ता है कि कोई व्यक्ति गुटखा, पाउच, बीड़ी-सिगरेट या कोई थैली या पॉलिथिन का पैकेट भी नहीं ले जा सकेगा। अलबत्ता पानी की बोतल ले जायी जा सकती है। लेकिन, सभा स्थल पर भी पानी की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री की इस रैली से भाजपा मप्र में लोकसभा के चुनाव में जाएगी। इसी रैली से लोकसभा चुनाव का आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा का सारा काम एसपीजी की देखदेख और निर्देशन में चल रहा है। जिला पुलिस बल के अलावा पांच जोन के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी यहां लगी है।
रोका जाएगा हाईवे का ट्रैफिक
चूंकि प्रधानमंत्री का हेलीकाफ्टर सभा स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर सेना परिसर सीपीई के मैदान पर उतरेगा, और सभास्थल और सीपीई हाईवे किनारे ही स्थित हैं तो प्रधानमंत्री को नेशनल हाईवे से ही करीब तीन किलोमीटर का सफर तक करके लाया जाएगा। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे पूर्व ही पथरोटा और खेड़ा के पूर्व ही भारी वाहनों को रोका जाएगा। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के बाद ही ट्रैफिक को क्लीयर किया जाएगा। ट्रैफिक कितनी देर रोकेंगे, इस विषय में आईजी केसी जैन ने कहा कि समय बताना मुमकिन नहीं है, लेकिन कम से कम देर के लिए हाईवे का ट्रैफिक रोका जाए, यह प्रयास किया जाएगा।

it14219 3

पांच जोन से आया बीडीडीएस
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए प्रदेश के पांच जोन से बम निरोधक और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। बीडीडीएस की पांच टीमें सागर, मुरैना, शहडोल, रीवा और होशंगाबाद से आकर पिछले तीन दिनों से सभा स्थल और आसपास लगातार सर्चिंग कर रही हैं। सभा मंच सहित रेलवे मैदान के चप्पे-चप्पे पर थोड़ी-थोड़ी देर में सर्चिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन्हीं जोन से पुलिस बल भी बुलाया गया है। लगभग तीन हजार जवान और अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। गुरुवार को दिन भर इन जवानों को आला अधिकारी ड्यूटी समझाते रहे।

it14219 4

बीस सेक्टर, 65 फुट की दूरी
रेलवे मैदान पर प्रधानमंत्री की सभा सुनने आने वालों के लिए बीस सेक्टर बनाए गए हैं। बांस और बल्लियों की मदद से बने इन सेक्टर्स में कुर्सियां लगायी जा रही हैं। रेलवे मैदान पर एक वीवीआईपी गेट के अलावा बीस विधानसभाओं से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आमजन के लिए आठ गेट बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए भी उत्तर दिशा में अलग सेक्टर और अलग गेट बनाया जा रहा है। मंच के ठीक सामने प्रेस की दीर्घा बनायी गई है, जहां से वे सभा का कव्हरेज कर सकते हैं। मंच से वीआईपी के लिए बनाए सेक्टर की दूरी करीब 65 फुट रहेगी। सामने की तरफ आमजन के सेक्टर बने हैं।

it14219 5

एसपीजी के मापदंड चलेंगे
प्रधानमंत्री की सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। एसपीजी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिला पुलिस बल काम करेगा। सुरक्षा में एसपीजी के जो सुरक्षा मापंदड हैं, उनके अनुसार पुलिस व्यवस्था रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आईजी, एसपी, इंटेलीजेंस, होमगार्ड कमांडेंट और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सैंकड़ों पुलिस अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं। हैलीपेड से सभा स्थल तक लगातार गाडिय़ां दौड़ाकर रिहर्सल की जा रही है। सुरक्षा के सभी बिन्दुओं पर खास नज़र रखी जा रही है। हैलीपेड, सीपीई से सभा स्थल तक मार्ग पर, पार्किंग स्थलों पर पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
बैतूल तरफ से आने वाली बसों को गुर्रा-रामपुर रोड पर पार्क करना होगा, चार पहिया वाहन न्यायालय रोड पर पार्किंग में खड़े होंगे, उक्त पार्किंग फुल होने पर बसों को प्लायवुड फैक्ट्री से पथरोटा तक रोड के एक तरफ पार्क किए जाएंगे।
हरदा, डोलरिया, सिवनी मालवा की की ओर से आने वाले वाहनों को रेलवे मालगोदाम व पोर्टरखोली में पार्क होंगे
होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहनों कीअवाम नगर व कृषि उपज मंडी परिसर में पार्किंग की जाएगी
तीखड़-जमानी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए जमानी रोड स्थित पार्किंग बनायी गई है।

दुकानों की भी होगी जांच
सीपीई में बने हैलीपेड से सभा स्थल तक आने वाले मार्ग पर पडऩे वाली दुकानों की सघन जांच की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से यदि जरूरी लगा तो दुकानों को बंद भी कराया जा सकता है। आईजी केसी जैन के अनुसार इस दौरान स्कूलों की छुट्टी जैसे कोई आदेश नहीं हैं, अलबत्ता स्कूल प्रबंधन जैसा चाहे निर्णय ले सकता है। मार्ग पर पडऩे वाली दुकानों की जांच की जाएगी। पुलिस ने हैलीपेड से सभा स्थल तक सारा दिन कसरत की है, ताकि सुरक्षा में कोई कमी नहीं हो जाए। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अपेक्षा नागरिकों से भी की है जिसमें ज्वलनशील पदार्थ, नशीली वस्तु साथ में नहीं लाने का अनुरोध किया है।

ऐसा होगा पीएम का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 15 फरवरी को इटारसी में सभा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे सबसे पहले ग्वालियर पहुंचेंगे। वे 12.05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन आएंगे। दोपहर 12.10 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से झांसी जाएंगे। झांसी से शाम 4 बजे इटारसी पहुंचेंगे। पीएम के करीब डेढ़ घंटे इटारसी में रहने की संभावना है। पीएम शाम 5 बजकर 30 मिनट पर इटारसी से भोपाल जाएंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

error: Content is protected !!