एसवीएम स्कूल में मनाया क्रिसमस डे सेलीब्रेशन

इटारसी। साईं विद्या मंदिर में क्रिसमस डे सेलीब्रेशन का आयोजन किया। स्कूल कोऑर्डिनेटर मनीषा गिरोटिया ने बताया कि बच्चों में विभिन्न धर्मों के प्रति जानकारी और एकता की भावना को विकसित करने, उनमें धर्मों के प्रति आस्था बढ़ाने नर्सरी से केजी के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों से विभिन्न धर्मों में अपनाये जाने वाले चिन्हों को दिखाकर बच्चों को उनकी जानकारी दी गई। साथ ही आज सभी बच्चे अपने लंच बॉक्स में केक लेकर आये थे। लंच से पूर्व उन्होंने प्रेयर की और गॉड को याद कर एक दूसरे को मेरी क्रिसमस कहा। विशेष रूप से आज बच्चों ने स्कूल के ईसाई समुदाय के गॉर्ड को हेप्पी क्रिसमस कहकर पुष्प भेंट किऐ। किण्डर गार्टन के बच्चों ने क्रिसमस ट्री की ड्राइंग बनाकर उसे कलर किया। स्कूल में आज क्रिसमस के त्यौहार पर लाल और सफेद रंग की छटा बिखरी थी जिसमें बच्चों द्वारा मोहक डांस प्रस्तुत किया गया।
प्रभु यीशु के जन्म की कहानी पर उनकी वेशभूषा में आये बच्चों ने नाट्य प्रस्तुत किया। प्रभु याीशू के जन्म के बाद स्वर्ग से उतरी परियों ने हर्ष मनाया सेंटा क्लॉज ने गिफ्ट्स बॉंटी और साईं विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने इस बड़े दिन के उत्सव में शामिल होते हुए केक काटा और सभी बच्चों ने खाया। बच्चों के बनवाये जिंगल बेल, सितारों व सैंकड़ों उपहार सामग्री से ही आज के उत्सव की सजावट की गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!