एसी खराब, यात्रियों ने किया हंगामा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज शाम करीब 5:30 बजे यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंची गोवा एक्सप्रेस के ए-2 कोच का एसी खराब होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। यात्री एसी में सुधार की मांग करके ट्रेन को आगे नहीं बढऩे दे रहे थे। हालांकि रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों की समझाइश के बाद यात्री मान गए और ट्रेन को आगे बढऩे दिया।
दरअसल यात्रियों को भोपाल में एसी ठीक करने का आश्वासन मिला था। इटारसी में एसी मैकेनिक नहीं होने से यहां हर गर्मी में इसी तरह की समस्या आती है तथा प्रदेश का मुख्य रेल जंक्शन होने के कारण यात्रियों को लगता है कि यहां समस्या का निदान हो जाएगा लेकिन यहां भी उनकी समस्या का कोई निदान नहीं होता। यही हाल आज भी हुआ। यात्रियों का कहना है कि एसी प्रारंभिक स्टेशन से ही काम नहीं कर रहा था। यात्रियों ने इसकी शिकायत कई बार ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों और टीटीई से की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार यात्रियों को मजबूरी में यहां हंगामा करना पड़ा। इसके चलते यहां से ट्रेन करीब बीस मिनट देरी से रवाना हुई।

error: Content is protected !!