इटारसी। आज शाम यहां आयी तमिलनाडु एक्सप्रेस के यात्रियों ने एसी फेल होने पर हंगामा किया। समस्या का हल होने की मांग कर रहे यात्रियों ने कई बार चेन पुलिंग करके ट्रेन को आगे बढऩे से रोका और प्लेटफार्म पर काफी देर हंगामा किया।
यात्रियों ने बताया कि नागपुर के पहले ही कोच में कूलिंग कम होने लगी थी, उन्होंने शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। यात्री पांच घंटे का सफर भीषण गर्मी को सहते हुए करके इटारसी तक आए। इटारसी स्टेशन आने पर यात्रियों ने यहां जमकर हंगामा किया। जीआरपी, आरपीएफ और रेल अधिकारियों ने पहुंचकर यात्रियों को समझाईश दी। यात्रियों को बताया कि यहां एसी का मैकेनिक नहीं है, आपकी यह समस्या भोपाल में हल होगी। इस पूरी कवायद में यहां से तमिलनाडु एक्सप्रेस करीब 50 मिनट की देरी से रवाना हुई।