एसी शेड में हैप्पीनेस सेमिनार का आयोजन

इटारसी। विद्युत लोको शेड इटारसी में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर वांछित खरे के प्रयास से रेल कर्मचारियों के लिए ‘हैप्पीनेस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में शेड में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
हैप्पीनेस सेमिनार में आए प्रशिक्षक रविंद्र भार्गव भी रेल परिवार के सदस्य रहे हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से मुक्ति, बीपी शुगर, हॉट जैसी अन्य शरीर की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए कई प्रकार की योग क्रियाओं से रेल कर्मचारियों को अवगत करा रहे हैं, जिससे प्रत्येक आदमी स्वस्थ एवं प्रसन्न चित रह सके।
हैप्पीनेस सेमिनार के चलते प्रशिक्षक श्री भार्गव ने समस्त रेल कर्मचारियों उनके परिजनों के लिए भी 4 जनवरी 2020 से 7 जनवरी 2020 तक 4 दिन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स प्रतिदिन सायंकाल 6 से 9 बजे तक कराया जाएगा जिसमें रेल परिवार के पुरुष एवं महिला आर्ट ऑफ लिविंग के कोर्स हेतु वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। कार्यक्रम पॉजिटिव थिंकिंग तथा जीवन शैली से जुड़ी समस्याओं पर केंद्रित रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!