ऐसे हाथ आ गए महिला को लूटने वाले

इटारसी। महानगरी एक्सप्रेस से महिला का पर्स छीनकर भागने वाले आखिरकार घटना के पांचवे दिन जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। ये हरदा और कन्नौद जिले के रहने वाले हैं। इनका लालच इनको पुन: इटारसी ले आया। मुखबिर से जीआरपी को खबर की और जीआरपी ने देरी नहीं की और ये पकड़ लिए गए। जीआरपी ने आज उनको कोर्ट में पेश किया है।
जीआरपी के एएसआई श्रीलाल पड़रिया ने बताया कि 12 जुलाई को तीन युवकों साजिद निवासी रहटगांव हरदा, गोपी निवासी जोशी मोहल्ला हरदा और कालू निवासी कन्नौज ने महानगरी एक्सप्रेस से नाला मोहल्ला आउटर पर एक महिला यात्री का पर्स छीना था। ये लोग हरदा से ही महिला यात्री के पर्स पर नजरें रखे हुए थे। यहां आउटर पर उनको मौका मिला और ये पर्स छीनकर फरार हो गये, कल वे आए थे। मुखबिर से सूचना मिली तो जीआरपी टीम मौके पर पहुंची, तब तक ये प्लेटफार्म क्रमांक छह-सात में पानी की टंकी के पास खड़े दिखे जो फिर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जीआरपी टीम इनको हिरासत में थाने लेकर आयी। पूछताछ में उन्होंने महिला का पर्स छीनना स्वीकार किया। इनसे महिला का पर्स बरामद कर लिया है। पर्स में 3 हजार रुपए नगद थे, इनसे 15 सौ रुपए जब्त हुए हैं। इसके साथ ही चांदी की पायल, रिजर्वेशन टिकट, आधारकार्ड और अन्य कागजात मिल गए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!