इटारसी। समरसता नगर में रहने वाले ओझा परिवारों ने अब प्रधानमंत्री आवास के लिए मिलने वाले बीएलसी घटक के ढाई लाख रुपए मांगना शुरु कर दिया है। आज करीब दो दर्जन की संख्या में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे ओझा बस्ती के रहवासी नपा दफ्तर में धरना देकर बैठ गए और मकान के लिए ढाई लाख रुपए की मांग करने लगे। उनका कहना था कि उनको जो मकान दिए हैं, वे उनके परिवार के हिसाब से बहुत ही छोटे पड़ रहे हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में उनको काफी परेशानी हो जाएगी। इन परिवारों से मिलने नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी और आरआई बीएल सिंघावने भी पहुंचे और उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे ढाई लाख की मांग पर अड़े रहे।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके मकानों में दरार आ रही है, हवा-पानी के मौसम में छत टूटने का डर भी है। यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे मजबूरी में वापस पुरानी जगह लौटकर झुग्गी बना लेंगे। ओझा परिवारों के साथ आयी सुमन सिंह ने कहा कि उन्होंने इस समस्या के अलावा वहां की पेयजल समस्या से एक माह पूर्व सीएमओ अक्षत बुंदेला को अवगत कराया था और उन्होंने सब इंजीनियर संतोष सिंह बैस को मरम्मत और पानी का इंतजाम करने के लिए लिखा था, लेकिन आज तक वहां कोई नहीं पहुंचा।