इटारसी। मां नर्मदा महाविद्यालय में डीएलएड तथा बीएड छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्र परिचय तथा संपूर्ण पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई। इसके साथ ही यहां महाविद्यालय छात्र परिषद के चुनाव भी कराए गए।
महाविद्यालय छात्र परिषद में बरखा गौर अध्यक्ष, योगेश पटेल उपाध्यक्ष, रोशनी चौधरी सचिव, रश्मि यादव सांस्कृतिक प्रभारी, अंजना मलैया खेल सचिव तथा अंकिता पाराशर सांस्कृतिक प्रभारी चुने गए हैं। सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर कालेज संचालक दीपक हरिनारायण अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पस्टारिया, शायनी जार्ज, धर्मेन्द्र रणसूरमा, राखी झांझोट, शहनाज नजमी, सोनल जैन, रश्मि दीक्षित, शैलेन्द्र गौर, चेतना यादव, संतोष यादव, विराज, शिवदयाल नामदेव, रंजीत चौहान, नेरित पटेल, केल्विन आदि उपस्थित थे।