इटारसी। बारिश हालांकि बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही है, लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा बारिश की कमी चिंताजनक है। अच्छी बारिश के लिए कई प्रकार के टोटके लोग करते रहते हैं, लेकिन भगवान की शरण से अच्छा कोई दूसरा उपाए नहीं। सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल के रूप में पूजे जाने वाले वरुण देव (जलदेवता) आज प्रसन्न हो गए। आज से सिंधी समाज ने झूलेलाल चालीहा का व्रत प्रारंभ किया। सुबह से ही समाज के सैंकड़ों लोग भगवान की शरण में पहुंचे और चालीहा के पहले दिन प्रात: 8 बजे ज्योति स्नान, आरती, भजन-कीर्तन पल्लव व प्रार्थना में विश्व कल्याण की कामना एवं अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। सिंधी समाज के सदस्यों का कहना है कि प्रार्थना का ही असर है कि बारिश सुबह से फिर प्रारंभ हो गई है।