कंचन होटल और सुहाग मैरिज हाल में ठहराये मजदूर

कंचन होटल और सुहाग मैरिज हाल में ठहराये मजदूर

इटारसी। कोरोना वायरस की चेन तोडऩे प्रशासन के प्रयासों के बीच नेहरुगंज के तिवारी परिवार ने उनके प्रतिष्ठानों को राहत कार्यों में उपयोग करने की पेशकश की थी। ये दोनों प्रतिष्ठान प्रशासन ने आपदाकाल के लिए टेकओवर कर लिये हैं और यहां बेसहारा मजदूरों को रोका गया है। तिवारी परिवार के सदस्यों ने इनको साबुन से हाथ धुलवाकर सुविधाएं प्रदान की हैं।
नेहरुगंज और बजरंगपुरा के प्रतिष्ठान कंचन होटल और सुहाग मैरिज हाल में सतना जिले के मैहर निवासी मजदूरों को रोका है, जो यहां लॉक डाउन के चलते फंस गये हैं। इनके रहने, खाने-पीने का बंदोवस्त किया जा रहा है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोका गया है और उनसे सावधानी बरतने को कहा है। सभी से सफाई रखने, हाथ धोने सहित एकदूसरे से दूरी बनाकर रखने, छींकते-खांसते वक्त मुंह को बांह पर रखने को कहा गया है। प्रतिष्ठान संचालक रवि तिवारी, गजानन तिवारी ने इनके आगमन पर इनके हाथ धुलाये और सेवा की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!