कंटेन्मेंट जोन में दवाओं का नि:शुल्क वितरण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु इटारसी नगर में दवाओं के नि:शुल्क वितरण का कार्य जारी है। आज कन्टेनमेंट क्षेत्रों में वार्ड 19 हाजी मंजिल एवं वार्ड 20 जीन मोहल्ला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष औषधियों का डोर टू डोर वितरण किया गया।
वितरण की जा रही दवाओं में मुख्य रूप से त्रिकुट चूर्ण, होम्योपेथी दवा आर्सेनिक एलबम् 30 का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक परिवार को इन दवाओं के सेवन की विधि भी बताई जा रही है एवं घर के सदस्यों को सलाह दी जा रही है कि वे बुजुर्गो एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलने दें। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी सलाह दी जा रही है कि वे नियमित अंतराल में अपने हाथ साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं तथा अपने मुंह पर मॉस्क या रूमाल का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम में एस नार्टन, वंदना डोंगरे, शिवानी, अर्चना चौधरी, दीपका चौरे, आशा ठाकुर, सायरा बानो, हेमलता, रीता, संध्या तिवारी, अंजुम बी द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!