कंटेन्मेंट जोन में बनेंगे सोशल वालिंटियर ग्रुप

कंटेन्मेंट जोन में बनेंगे सोशल वालिंटियर ग्रुप

डीआईजी सक्सेना ने किया कंटेन्मेंट जोन का दौरा
इटारसी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में बहुत अच्छा समन्वय है, हम शहर के छह कंटेन्मेंट जोन में सोशल वालिंटियर ग्रुप बनाने वाले हैं, जिसमें उस क्षेत्र के रिटायर्ड अधिकारी, वहां के पूर्व पार्षद, पत्रकार और उस क्षेत्र में काम करने वाले स्वसहायता ग्रुप के सदस्यों को शामिल करेंगे जो पुलिस और जिला प्रशासन को अच्छी और पॉजिटिवली सलाह दे सके और एकमत रहे।
यह बात डीआईजी अरविंद सक्सेना ने आज शाम यहां कंटेन्मेंट जोन का दौरा करने के बाद कंट्रोल रूम में कही। श्री सक्सेना ने कंट्रोल रूम से कंटेन्मेंट जोन के हालात पर नजरें भी रखीं। उन्होंने कहा कि इनकी सलाह से प्रशासन को निर्णय लेने में सहायता मिलेगी और हमें विश्वास है कि हम परफेक्ट समन्वय से कोरोना को फैलने से रोक सकेंगे।

40 का अतिरिक्त बल मिला है
डीआईजी श्री सक्सेना ने बताया है कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी से हमें 40 जवानों का अतिरिक्त बल मिला है। उनको हमने कंटेन्मेंट जोन के अलावा नॉन कंटेन्मेंट जोन में जहां सघन आबादी है और वहां लोग लॉक डाउन का पालन करें वहां स्थानीय स्टाफ के साथ लगाया है ताकि वे स्थानीय स्टाफ के साथ भौगोलिक परिस्थिति से अवगत होकर बेहतर ड्यूटी कर सकें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!