इटारसी। पिछले दो माह से कंटेन्मेंट जोन के दौरान जमानी वालों की चाल एवं जिझोतिया भवन के आसपास रहने वालों के लिए संकट मोचक की भूमिका निभा रहे नगर पालिका के दोनों कर्मचारियों का सम्मान वहां रहने वालों ने किया। लॉक डाउन के दौरान जरूरत की सामग्री लाकर देने के मामले में ये दोनों कर्मचारियों ने सुर्खियां बटोरी थीं। जहां नगर के 34 वार्डों में नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी और सभी कंटेन्मेंट जोन में भी टीम पदस्थ थी। लेकिन, ये दो कर्मचारी हर जरूरत का सामान यहां के लोगों को मुहैया करा रहे थे।
शहर के नाला मोहल्ला छोड़कर सभी कंटेन्मेंट जोन खत्म कर दिये गये हैं। केवल धारा 144 लागू है। लॉक डाउन में जब लोगों को घर से नहीं निकलने को कहा गया था तो नगर पालिका के बीएलओ सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी और पंप आपरेटर मोहन चौरे ही जमानी वालों की चाल और जिझोतिया भवन के आसपास रहने वालों को जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे थे। इन दोनों को पीपीई किट उपलब्ध करायी गयी थी और ये दोनों सायकिल से जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंचा रहे थे। उनके इस सेवाभाव के लिए यहां के निवासियों ने दोनों का सम्मान किया। इस अवसर पर संतोष तिवारी, विजय तिवारी सहित मोहल्ले के समस्त जन उपस्थित थे।