इटारसी। कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी आशा मौर्य की सजगता से कंटेन्मेंट जोन सुदामा नगर की एक गर्भवती महिला को समय पर उपचार मिल गया। उनको सूचना मिली थी कि एक गर्भवती महिला को दर्द हो रहा है।
सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम प्रभारी आशा मौर्य ने एसडीएम के साथ सरकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ.एके शिवानी को सूचना देकर एम्बुलेंस तत्काल भेजने का अनुरोध किया। जानकारी मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस सुदामा नगर पहुंची और गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।