इटारसी। सिटी पुलिस ने नई गरीबी लाइन में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुुए अवैध कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने मस्जिद के पास स्थित क्षेत्र में रहने वाले सुरेश पिता मोहन लाल कुचबंदिया 45 वर्ष से तीन लीटर और रहीशा बाई पत्नी अशोक कुचबंदिया 42 वर्ष से तीन लीटर शराब जब्त की है।
सिटी पुलिस ने बस स्टैंड के पास से चाकू लेकर घूमते एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर चाकू लेकर घूम रहे अंबेडकर नगर निवासी राहुल पिता संतोष कटारे, 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उधर अनुभाग के केसला थाने में ग्राम कोटमीमाल निवासी किसरोबाई पति सतीश धुर्वे ने अपने पति सतीश पिता छत्रपाल धुर्वे पर गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।