इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की बैसबाल टीम ने मोहाली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित बैसबाल प्रतियोगिता में केरल की टीम पर विजय प्राप्त की। महाविद्यालय के स्टाफ ने इस जीत पर खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी है।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी के क्रीड़ा अधिकारी सोमेश कुमार राठौर ने बताया कि विगत दिनो 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मोहाली चंडीगढ़ विश्व विद्यालय में आयोजित बैसबॉल प्रतियोगिता में कविता उइके, आरती बांधे, कृति चिमानिया, दीपिका मांडवी, पूजा चौहान एवं दीपिका यादव का चयन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की 11 सदस्यीय बैसबॉल प्रतियोगिता में हुआ था। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से केरल एवं आरजीपीवी विश्वाविद्यालय टीम पर जीत हासिल की। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, क्रीड़ा प्रभारी मंजरी अवस्थी, क्रीड़ा अधिकारी सोमेश कुमार राठौर एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त खिलाड़ी छात्राओं ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।