कन्या  महाविद्यालय में एनसीसी स्थापना दिवस मना

इटारसी। शासकीय कन्या  महाविद्यालय में आज एनसीसी स्थापना दिवस मनाया। प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर व आरती राजपूत द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने देश भक्ति गीत के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। प्राचार्य ने निशा यादव एवं आयुषी चौधरी को एनसीसी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीनियर रैंक प्रदान किय, साथ ही एनसीसी की बेस्ट कैडेट्स को मैडल प्रदान किये। एनसीसी प्रभारी सुषमा चौरसिया का प्राचार्य ने मैडल पहनाकर उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्माननित किया। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने समय-समय पर परेड, स्वच्छता अभियान, रैली, नुक्कड़ नॉटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाने पर कैडेट्स की सराहना की। महाविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के आसपास छात्राओं ने श्रमदान किया व स्वच्छता की शपथ दिलवाई। संचालन कालेज की एनसीसी प्रभारी सुषमा चौरसिया ने किया तथा एनसीसी में संचालित समस्त गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, हरप्रीत रंधावा, डॉ. संजय आर्य, एके पारोचे, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. शिखा गुप्ता, शिरीष परसाई, पूनम साहू, पुष्पा दवंडे, हेमंत गोहिया, प्रियंका भट्ट, महेन्द्रिका मालवीय, सोनम शर्मा, तरूणा तिवारी, पूनम राय, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!