इटारसी। देवास में आयोजित 65 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता बालिका वर्ग ( कबड्डी 17 वर्ष) क्रीड़ा प्रतियोगिता देवास में आयोजित की गई थी। जिसमें होशंगाबाद की नर्मदापुरम की टीम ने सागर जबलपुर रीवा संभाग को पराजित करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति भाटी अनुष्का जाट, अंशिका अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के साथ नर्मदापुरम के जनरल मैनेजर अजीत राठौर, प्रशिक्षक दिनेश दीवान, मंगल सिंह यादव उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट हरदा, वंदना रघुवंशी, अश्वनी मालवीय, होशंगाबाद विकास अधिकारी होशंगाबाद बख्तावर खान सुनील शर्मा बाबई बनखेड़ी से संतोष सूरमा, सिवनी मालवा से अपना दुबे, मुकेश गोस्वामी, शाहिद खान, संजय यदुवंशी सभी के सहयोग से एक संयुक्त टीम तैयार कर देवास पहुंचाया गया था। बालिका वर्ग 17 टीम की जीत पर आलोक राजपूत, सरदार सिंह राजपूत, महेश शर्मा, पूनम शर्मा, भगवती चौरे श्याम बाबरिया, प्रवीण दुबे, अजय सिंह सभी ने टीम की जीत पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।